दंगल देखने के लिए पहाड़ पर चढ़े लोग: 6 घंटे तक पहलवानों के दांव-पेंच देखने के लिए टिकी रहीं हजारों आंखें

छतरपुर। बुधवार को मकर संक्रांति पर्व पर यहां माता धंधागिरि मंदिर परिसर में नगर परिषद द्वारा 2 दिवसीय मेले और अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई। देशभर से कई पहलवान आए। पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। दंगल देखने का उत्साह इतना ज्यादा था कि लोग पहाड़ पर चढ़कर बैठ गए। पहाड़ पर भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी। पहलवानों के हर दांव पर लोगों ने तालियां बजाईं। दंगल प्रतियोगिता में मथुरा के शैलू पहलवान ने कड़े मुकाबले में हटवा के जीतू को हराकर 14 हजार रुपए जीते।


बारीगढ़ के माता धंधागिरि मंदिर परिसर में नगर परिषद द्वारा 2 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले के तहत 2 दिवसीय अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता भी हुई। दंगल के दूसरे दिन बुधवार को देश के ख्यातिप्राप्त पहलवानों के बीच अनेक जोरदार रोमांचक कुश्ती हुईं। वहीं क्षेत्रीय पहलवानों ने भी देश के ख्यातिप्राप्त पहलवानों से हाथ मिलाकर अखाड़े में दांव पेंच आजमाए। 


दूसरे दिन छतरपुर के दीपक मिश्रा पहलवान ने मथुरा के मंगे पहलवान से हाथ मिलाया और अखाड़े में उतरे। काफी देर तक दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देने का प्रयास किया लेकिन अंतत: कुश्ती बराबरी पर छूटी। छतरपुर के ही राहुल मिश्रा की भिड़ंत हटवा के जीतेंद्र पहलवान से हुई। काफी कशमकश के बावजूद यह कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। शिलोचन पहलवान चित्रकूट और मथुरा के उमाशंकर पहलवान के बीच भिड़ंत में चित्रकूट के शिलोचन पहलवान ने बाजी मारी। 


गोपाल पहलवान चित्रकूट और मोलू पहलवान दिल्ली के बीच कुश्ती हुई, इसमें चित्रकूट के गोपाल पहलवान ने दिल्ली के मोलू पहलवान को चित्र कर दिया। इस दंगल प्रतियोगिता की सबसे ऊंचे 14 हजार इनाम वाली कुश्ती मथुरा के शैलू पहलवान और हटवा के जीतेंद्र पहलवान के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को मात देने के लिए जोर आजमाई की और दावपेंच आजमाए। अंत में मथुरा के शैलू पहलवान ने हटवा के जीतू पहलवान को पटखनी देकर कुश्ती जीत ली। उन्हें सर्वाधित 14 हजार का इनाम दिया गया। इनमें अलावा और भी कई पहलवानों के बीच राेमांचकारी कुश्ती हुई।



Popular posts
कोरोना से जंग / टैक्स विभाग 5 लाख रुपए तक का बकाया रिफंड तुरंत जारी करेगा, 14 लाख लोगों और कारोबारी इकाइयों को होगा फायदा
सरकार द्वारा सांसद निधि और सैलरी में कटौती, क्या यह देश में फाइनेंशियल इमरजेंसी आने का इशारा है? विशेषज्ञों से समझिए
ड्रग मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले- देश में कोरोना की दवा का 10 करोड़ गोलियों का बफर स्टॉक, दुनिया को चीन के मुकाबले भारत पर भरोसा
कोरोना संकट का असर / रेस्टोरेंट, ऑटो और रियल्टी सेक्टर को उबरने में लगेगा 1-2 साल का समय
कोरोनावायरस से लड़ाई / Twitter सीईओ जैक डॉर्सी कुल संपत्ति का 28% हिस्सा 7500 करोड़ रुपए करेंगे दान