डीएम ने दफ्तर की सीढ़ियों पर बैठकर वृद्ध महिला की शिकायत सुनी; तुरंत समाधान कराया

भूपलपल्ली. तेलंगाना के भूपलपल्ली जिले के डीएम ने कलेक्टर दफ्तर की सीढ़ियों पर बैठकर वृद्ध महिला की शिकायत सुनी और तुरंत समाधान कराया। दरअसल, कलेक्टर मोहम्मद अब्दुल आजिम बुधवार को जब अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने दफ्तर के बाहर की सीढ़ियों पर एक बुजुर्ग महिला को बैठा देखा। महिला को बैठा देख डीएम भी सीढ़ियों पर बैठ गए। उन्होंने महिला से पूछा- ‘आप यहां क्यों बैठी हैं?’ 


महिला को इसका पता नहीं था कि उनके सामने बैठा शख्स जिले का डीएम है। महिला ने बताया ‘मैं अपनी फरियाद लेकर आई हूं और अधिकारियों का इंतजार कर रही हूं। डीएम ने समस्या पूछी तो महिला ने बताया, ‘मुझे दो साल से पेंशन नहीं मिल पा रही है।’डीएम ने महिला से उसके पास मौजूद कागज मांगे और फिर जिले के डीआरडीओ को मौके पर ही बुला लिया।’


तुरंत कार्रवाई देख भावुक हुई वृद्ध महिला
डीएम ने तत्काल डीआरडीओ को महिला की पेंशन रिलीज करने का आदेश दिया और वहीं पर सारी कार्रवाई पूरी करा दी। इसके बाद उन्होंने महिला को अपना परिचय देते हुए कहा कि वह डीआरडीओ के कार्यालय जाकर तत्काल अपनी पेंशन के सारे पैसे ले लें। डीएम की तुरंत कार्रवाई देख महिला भावुक हो गई। वहीं लोगों ने कलेक्टर के कार्य की सराहना की है।



Popular posts
कोरोना से जंग / टैक्स विभाग 5 लाख रुपए तक का बकाया रिफंड तुरंत जारी करेगा, 14 लाख लोगों और कारोबारी इकाइयों को होगा फायदा
सरकार द्वारा सांसद निधि और सैलरी में कटौती, क्या यह देश में फाइनेंशियल इमरजेंसी आने का इशारा है? विशेषज्ञों से समझिए
ड्रग मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले- देश में कोरोना की दवा का 10 करोड़ गोलियों का बफर स्टॉक, दुनिया को चीन के मुकाबले भारत पर भरोसा
कोरोना संकट का असर / रेस्टोरेंट, ऑटो और रियल्टी सेक्टर को उबरने में लगेगा 1-2 साल का समय
कोरोनावायरस से लड़ाई / Twitter सीईओ जैक डॉर्सी कुल संपत्ति का 28% हिस्सा 7500 करोड़ रुपए करेंगे दान