सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट और कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को राज्य के स्कूलों में डिजिटल लाईब्रेरी खोलने का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद प्रदेश के 100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में इस लाइब्रेरी को खोला जाएगा। इसके तहत करीब 2500 स्टूडेंट्स को 2000 से ज्यादा सैमसंग गैलेक्सी टैब ए और कुछ ई- एजुकेशनल कंटेन्ट दिए जाएंगे।
50 स्कूलों में दिए जाएंगे 20 टैबलेट
राज्य सरकार के साथ इस पार्टनरशिप पर बैंगलोर सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर दिपेश शाह ने उम्मीद जताई कि इस न्यू ऐज टेक्नोलॉजी के जरिए स्टूडेंट्स पढ़ाई और लर्निंग के कई नए तरीके सीखेंगे। जिससे उन्हें पढ़ाई करने में मदद के साथ ही इसमें इंटेरेस्ट भी आए। इस डिजिटल लाइब्रेरी के पहले चरण में तुमकुर और रामनगर के करीब 50 सरकारी स्कूलों में 20 टैबलेट दिया जाएगा। तुमकुर को स्मार्ट सिटी भी कहा जाता है, ऐसे में सरकार का यह फैसला डिजिटल एजुकेशन की तरफ बढ़ाया एक कदम है।
अगस्त में शुरू होगा दूसरा चरण
वहीं उम्मीद है कि इस साल अगस्त के महीने में इस डिजिटल लाइब्रेरी का दूसरा चरण शुरू हो सकता है। इस पहल पर राज्य के शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने कहा कि इस सैमसंग टैबलेट बच्चों को इंटरेक्टिव तरीके से पढ़ाने का एक अच्छा तरीका है। हमें उम्मीद है कि इस पहल से बच्चों को काफी मदद मिलेगी और यह एक अच्छा प्रयोग साबित होगा।