कर्नाटक के सरकारी स्कूलों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, 2500 स्टूडेंट्स को बांटे जाएंगे सैमसंग गैलेक्सी टैब ए

सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट और कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को राज्य के स्कूलों में डिजिटल लाईब्रेरी खोलने का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद प्रदेश के 100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में इस लाइब्रेरी को खोला जाएगा। इसके तहत करीब 2500 स्टूडेंट्स को 2000 से ज्यादा सैमसंग गैलेक्सी टैब ए और कुछ ई- एजुकेशनल कंटेन्ट दिए जाएंगे। 


50 स्कूलों में दिए जाएंगे 20 टैबलेट 
राज्य सरकार के साथ इस पार्टनरशिप पर बैंगलोर सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर दिपेश शाह ने उम्मीद जताई कि इस न्यू ऐज टेक्नोलॉजी के जरिए स्टूडेंट्स पढ़ाई और लर्निंग के कई नए तरीके सीखेंगे। जिससे उन्हें पढ़ाई करने में मदद के साथ ही इसमें इंटेरेस्ट भी आए। इस डिजिटल लाइब्रेरी के पहले चरण में तुमकुर और रामनगर के करीब 50 सरकारी स्कूलों में 20 टैबलेट दिया जाएगा। तुमकुर को स्मार्ट सिटी भी कहा जाता है, ऐसे में सरकार का यह फैसला डिजिटल एजुकेशन की तरफ बढ़ाया एक कदम है।


अगस्त में शुरू होगा दूसरा चरण
वहीं उम्मीद है कि इस साल अगस्त के महीने में इस डिजिटल लाइब्रेरी का दूसरा चरण शुरू हो सकता है। इस पहल पर राज्य के शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने कहा कि इस सैमसंग टैबलेट बच्चों को इंटरेक्टिव तरीके से पढ़ाने का एक अच्छा तरीका है। हमें उम्मीद है कि इस पहल से बच्चों को काफी मदद मिलेगी और यह एक अच्छा प्रयोग साबित होगा।



Popular posts
कोविड-19: पॉजिटिव पाए गए लोगों के लिए तेंदुलकर ने की खास अपील
ड्रग मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले- देश में कोरोना की दवा का 10 करोड़ गोलियों का बफर स्टॉक, दुनिया को चीन के मुकाबले भारत पर भरोसा
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में होने की पुष्टि होने के बाद ही भारत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों से प्रतिबंध हटाएगा - हरदीप सिंह पुरी
कोरोनावायरस से लड़ाई / Twitter सीईओ जैक डॉर्सी कुल संपत्ति का 28% हिस्सा 7500 करोड़ रुपए करेंगे दान
आईबीपीएस ने आरआरबी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, 8,000 पदों के लिए हुई थी परीक्षा