मंदिर के जीर्णोद्धार की खुदाई में मिले 1.716 किग्रा. सोने के 505 सिक्के, इनकी कीमत करीब 68 लाख रुपए

तिरुचिरापल्ली. तमिलनाड़ के तिरुचिरापल्ली जिले के थिरुवनाईकवल स्थित जम्बुकेश्वर मंदिर में बुधवार को खुदाई चल रही थी। इसी दौरान 7 फीट की गहराई में एक तांबे के बर्तन दिखा। इसे जमीन से ऊपर निकालकर देखा तो इसमें 1.716 किलोग्राम वजन के 505 सोने के सिक्के मिले। सिक्के 1000 से 1200 साल पुराने हैं। इनकी कीमत करीब 68 लाख रुपए बताई जा रही है। इन्हें मंदिर प्रशासन ने पुलिस को सौंप दिए गए।


मंदिर प्रशासन के मुताबिक, जम्बुकेश्वर मंदिर में खुदाई का कार्य चल था। इसी बीच एक कलश दिखा था। कामवालों ने इसे बाहर निकालकर मंदिर के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।कलश को खोल कर देखने पर इसमें सोने के सिक्के थे, जिन पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है। फिलहाल सिक्कों की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। 


दोपहर एक बजे सिक्के निकले 7 बजे प्रशासन को सौंपे


जिला कलेक्टर सिवारासु के मुताबिक, सिक्कों के प्रचलन काल की जानकारी के लिए स्टेट आर्कलॉजिकल डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है। दोपहर एक बजे के करीब खुदाई के दौरान सिक्के मिले थे। मंदिर प्रशासन ने इन्हें अपने पास रख लिया था। इसके बाद इन्हें श्रीरंगम तालुका के तहसीलदार को सरकारी खजाने में जमा कराने के लिए कहा गया। शाम 7 बजे सिक्के सौंप दिए गए। इस मामले में मंदिर प्रशासन के कार्यकारी अधिकारी मरिअप्पन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। 



Popular posts
कोरोना से जंग / टैक्स विभाग 5 लाख रुपए तक का बकाया रिफंड तुरंत जारी करेगा, 14 लाख लोगों और कारोबारी इकाइयों को होगा फायदा
सरकार द्वारा सांसद निधि और सैलरी में कटौती, क्या यह देश में फाइनेंशियल इमरजेंसी आने का इशारा है? विशेषज्ञों से समझिए
ड्रग मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले- देश में कोरोना की दवा का 10 करोड़ गोलियों का बफर स्टॉक, दुनिया को चीन के मुकाबले भारत पर भरोसा
कोरोना संकट का असर / रेस्टोरेंट, ऑटो और रियल्टी सेक्टर को उबरने में लगेगा 1-2 साल का समय
कोरोनावायरस से लड़ाई / Twitter सीईओ जैक डॉर्सी कुल संपत्ति का 28% हिस्सा 7500 करोड़ रुपए करेंगे दान